बिना कागजात आने वाले सैकड़ों पर्यटक वापस लौटाए: मसूरी रोड पर लगा लंबा जाम

0
1357

बिना जांच किसी को मसूरी जाने की इजाजत नहीं
कुठाल गेट पर पुलिस कर रही है सघन जांच

देहरादून। नए साल का जश्न मनाने मसूरी जाने वाले लोगों को उस समय भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी जब जांच के दौरान उन्हें घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। बाहर से आने वाले पर्यटकों की सघन जांच के बाद ही उन्हें मसूरी जाने दिया गया। वही जिनके पास जरूरी कागजात नहीं थे उन्हें कुठाल गेट से ही बैरंग वापस लौटने पर विवश होना पड़ा।
जिला प्रशासन द्वारा इस बाबत पहले ही साफ दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को आरटीपीसीआर जांच की 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट तथा दोनों वैक्सीन डोज लेने के सर्टिफिकेट एवं होटल बुकिंग की एडवांस पर्ची लाना जरूरी होगा। आज सुबह से ही कुठाल गेट पर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई। जिसके कारण कुठाल गेट पर लंबा जाम लग गया। अधिकांश लोग बिना किसी औपचारिक जांच के ही मसूरी जा रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। जिन लोगों के पास होटल की एडवांस बुकिंग की सिल्प नहीं थी या जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली और आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं थी, ऐसे लोगों को पुलिस ने वापस लौटा दिया।
मसूरी के स्थानीय लोगों को आधार कार्ड दिखाने पर मसूरी जाने की इजाजत दी गई। इस भीड़ में अधिकांश लोग ऐसे भी थे जो कागजी औपचारिकता पूरी नहीं कर सके ऐसे सभी लोगों को पुलिस ने वापस लौटा दिया। लोगों ने इधर—उधर के संपर्क मार्गों से भी जाने की नाकाम कोशिश की लेकिन इन मार्गों पर भी पुलिस का सख्त पहरा देखा गया। जांच कार्य में लग रहे समय के कारण कुठाल गेट पर वाहनों की लंबी—लंबी लाइनें लग गई जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। दरअसल सीमा चौकियों पर जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किए जाने के कारण यह पर्यटक बिना कागजात के ही कुठालगेट तक पहुंच गए थे लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण उन्हें मसूरी की जड़ से वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा। जिसके कारण पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना केसों के बढ़ने के कारण पुलिस प्रशासन द्वारा न्यू ईयर के आयोजनों पर सख्ती बरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here