बैसाखी में गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु

0
798

हरिद्वार। बैसाखी के मौके पर आज हरकी पैड़ी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे जिनकी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
नववर्ष के शुरुआत के तौर पर भी बैसाख को माना जाता है और इसे साल का पहला स्नान भी माना जाता है। हिंदू धर्म के लोग इस दिन पर सदानीरा में स्नान कर भोग लगा और पूजा करके मनाते हैं। मान्यता है कि हजारों साल पहले देवी गंगा इसी दिन धरती पर उतरी थीं। उन्हीं के सम्मान में हिंदू धर्मावलंबी पारंपरिक पवित्र स्नान के लिए गंगा किनारे एकत्र होते हैं।
ज्योतिषीय आधार पर माना जाता है कि जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है तो मेष संक्रांति होती है। ज्योतिषाचार्याे के मुताबिक इस दिन पवित्र नदियों के जल में स्नान करने मात्र से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं। इस दिन लोग दूर— दूर से आकर पवित्र नदियों के जल में स्नान और मंदिरों में पूजा—अर्चना करके भगवान से परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here