पूर्णिया में बाहुबली गिरफ्तार, घर से एके—47 सहित जखीरा बरामद

0
210

पूर्णिया। पुलिस ने बाहुबली नेता के घर से एके—47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद कर उसको गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाहुबली का आरोप है कि उसको उसके विरोधियों के इशारे पर फंसाया जा रहा है।
आज यहां पुलिस ने बिहार के पूर्णिया में एक बाहुबली नेता को एक एके—47 राइफल तथा अन्य हथियारों और कई राउंड कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी। इन नेता की पहचान अनिकेत सिंह उर्फ बिटृू सिंह के रूप में हुई है, जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। पूर्णिया सदर के एसडीपीओ पुज़्कर कुमार ने बताया, शुक्रवार को प्रभात कॉलोनी स्थित अनिकेत सिंह उर्फ बिटृू सिंह के आवास पर छापेमारी की गई. तलाशी के दौरान एक एके—47 राइफल और इसके 10 जिंदा कारतूस, दो पिस्तौल, एक राइफल और 14 अन्य कारतूस तथा कई अन्य हथियार बरामद किए गए। इसके बाद बिटृू सिंह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में यहां के हाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। बिटृू सिंह के अलावा उसके ड्राइवर और बॉडीगार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस स्टेशन ले जाए जाने के दौरान बिटृू सिंह ने मीडिया को बताया, जिस समय पुलिस उसके घर आई, वह सो रहा था. पुलिस ने उसपर आरोप लगाया है कि उसके घर भारी मात्रा में हथियार और गोला—बारूद जमा किया हुआ है। बिटृू ने कहा, उसने उनसे उसके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने को कहा। लेकिन उन्होंने उसकी एक भी नहीं सुनी और अब उसको पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बिटृू सिंह की पत्नी ने दावा किया कि उनके पति को उनके विरोधियों द्वारा फंसाया जा रहा है क्योंकि यह चुनाव का समय है. उन्होंने दावा किया, उसके पति हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए है. वह आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल में बंद थे। ऐसी स्थिति में वह घर के अंदर हथियार रखने का जोखिम नहीं लेंगे. क्योंकि यह चुनाव का समय है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here