बदमाशों ने प्रापट्री डीलर से मांगे 25 लाख, न देने पर दी जान से मारने की धमकी

0
885

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक प्रापट्री डीलर से बदमाशों द्वारा जेल मे बंद एक कुख्यात के नाम पर लाखों की रगंदारी मांगने व न देने पर गोली मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज पटेलनगर कोतवाली में देहराखास निवासी एक प्रापट्री डीलर गुलफाम पुत्र अनवर द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि उनके फोन पर कोई अनिल नामक व्यक्ति धमकी देकर उनसे 25 लाख रूपये की रंगदारी मांग रहा है। बताया कि बदमाश द्वारा रूपये न देेने पर उसे गोली मारने की धमकी भी दी गयी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा प्रापट्री डीलर को अलग—अलग नम्बरों से फोन कर धमकाया जा रहा है। साथ ही बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के एक कुख्यात के नाम पर यह रंगदारी मांग रहे है। जो इन दिनों दूसरे प्रदेश की जेल में बंद है। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा भी राज्य की जेलों से नेटवर्क चलाने वाले कुछ बदमाशों का भंडाफोड़ किया था। जिसमें अल्मोड़ा जेल मेें बंद कुख्यात कलीम द्वारा हरिद्वार के एक व्यापारी को मारने की साजिश का खुलासा किया गया था। वहीं उसके बाद एसटीएफ द्वारा पौड़ी जेल में बंद कुख्यात बदमाश नरेन्द्र वाल्मीकि की साजिश का भी खुलासा किया गया था। जिसमें नरेन्द्र वाल्मीकि द्वारा तीन हत्याये करने की सुपारी ली गयी थी। हालांकि एसटीएफ ने इस साजिश में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here