एंटीक पीस शोरूम में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

0
507

आरोपी के कब्जे से दो चोरियों का माल बरामद

देहरादून। मसूरी डायवर्जन एंटीक पीस शोरूम में हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने उक्त चोरी के माल सहित कैंट क्षेत्र में हुई चोरी का माल भी बरामद किया है। आरोपी के पांच साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मसूरी डाईवर्जन रोड पर रेसकोर्स निवासी अमजद अली का हैंडीक्राफ्ट एंटीक पीस शोरूम है।ें 18 फरवरी की रात उनके शोरूम में पीतल व चांदी के एंटीक सामानों की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बीते रोज तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को चुराये गये माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में एक आरोपी फरार था जिसकी तलाश की जा रही थी। फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कल देर रात सूचना मिली कि उक्त चोरी में शामिल फरार मुख्य आरोपी किशन मोहन साहनी राज्य से बाहर फरार होने की फिराक में है और वह रेलवे स्टेशन की तरफ निकला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंच कर किशन मोहन साहनी पुत्र भजन साहनी निवासी कावली रोड को शौचालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किये गये माल सहित 10 लैपटाप भी बरामद किये गये। जिसके बारे में उसने बताया कि यह चोरी हमने बल्लूपुर अलकापुरी क्षेत्र से एक एचपी सर्विस सेंटर में ताला तोडकर की थी। बताया कि यह चोरी हमने मसूरी डायवर्जन में एंटीक पीस शोरूम की चोरी से पहले की थी। इस चोरी में मेरे साथ चंदन साहनी पुत्र शंभू साहनी निवासी कावली रोड, सुनीला देवी पत्नी स्व. सुरदीप साहनी निवासी लक्ष्मण चौक, रीता देवी पत्नी अमरजीत साहनी निवासी ग्राम सरवारा थाना सिमरी दरभंगा बिहार शामिल थे। जिनको पुलिस पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी है। बताया कि जब मुझे पता चला कि मेरे साथी गिरफ्तार हो गए तो मैं राज्य से बाहर भागने की फिराक में था लेकिन पकड़ा गया। बहरहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here