अन्नू कपूर ने असदुद्दीन ओवैसी पर बिना उनका नाम लिए किया पलटवार

0
132


मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर एक्टर अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ 7 जून को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। एक वर्ष पहले हुई इस फिल्म के ऐलान के पश्चात् से ही ‘हमारे बारह’ से जुड़े कलाकारों को कई प्रकार की धमकियां मिल रही हैं। इतना ही नहीं एक सप्ताह पहले असदुद्दीन ओवैसी ने भी फिल्म ‘हमारे बारह’ की टीम पर जमकर हमला बोलते हुए पूछा था कि पिक्चर बनाने वालों तुम कब तक मुसलमानों का थूक चाटते रहोगे? अपने एक इंटरव्यू के चलते अब अन्नू कपूर ने असदुद्दीन ओवैसी पर बिना उनका नाम लिए पलटवार किया है। अन्नू कपूर ने कहा, ‘हमारा भारत एक लोकतांत्रिक देश है। इस देश के नागरिक होने के नाते हमें अपनी भावनाओं को, हमारे विचारों को जताने का पूरा अधिकार है। इसमें पॉलिटिशियन भी आते हैं। किन्तु वो कई मुद्दों पर बिना सच जानें अपनी प्रतिक्रिया दे देते हैं। अक्सर ये पॉलिटिशियन कुछ चीजों को लेकर जजमेंटल भी होते हैं। मैं उन्हें केवल इतना ही बोलना चाहूंगा कि आप पहले ये फिल्म देखें और यदि आप में सच कहने की हिम्मत है, तो आप वो सच्चाई लोगों को बताइए। सर, फिर आप हैदराबाद से हो, अहमदाबाद से या फिर औरंगाबाद, टेक्सास या वाशिंगटन डी सी, आप सच बोलना सीख लीजिए। पॉलिटिक्स का मतलब रेंगने वाले कीड़ें (पॉली मतलब बहुत और टिक्स मतलब कीड़ें) भी होता है। समझदार को इशारा काफी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here