अमोरवेट फैक्ट्री से सामान व दवाईयां चोरी होने का खुलासा, चार गिरफ्तार

0
315

हरिद्वार। भगवानपुर स्थित अमोरवेट फैक्ट्री से बहुमुल्य सामान व दवाएं चोरी होने का खुलासा करते हुए पुलिस ने कल देर रात चार लोगों को चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती तीन जून को अश्वनी गर्ग पुत्र सुनील कुमार गर्ग मैनेजर अमोरवेट फैक्ट्री भगवानपुर द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि 29 मई 2022 को अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री से बहुमूल्य कैमिकल कैलशियम के साथ—साथ 2 टन का एसी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है। जिनकी सारी गतिविधियां हमारी फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरो में रिकार्ड हो गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आज सुबह एक सूचना के आधार पर ग्राम कोलकी सहारनपुर में छापेमारी कर श्ौलेंद्र पुत्र राज सिंह निवासी दुर्गापुरी सहारनपुर, गैरी कर्स्टन उर्फ अंकित पुत्र विनोद निवासी ग्राम सांपला गुर्जर सहारनपुर, प्रवीण पुत्र विनोद निवासी ग्राम रणमनपुर सहारनपुर व दिलदार पुत्र इरफान निवासी ग्राम कोलकी सहारनपुर को चुराये गये माल व वारदात में प्रयुक्त छोटा हाथी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम अमोरवेट कम्पनी में कार्य किया करते थे, अधिक पैसे कमाने की लालच में आकर हम सभी ने कम्पनी से कैमिकल व दवाईयां चोरी करने की योजना बनायी थी। हमारा एक साथी देवी पुत्र नामालूम निवासीग्राम रणमनपुर थाना नांगल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश भी मौजूद था जो अभी यहां नही हैं। बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस अब उनके फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here