किर्गिस्तान में हिंसा के बीच दूतावास ने छात्रों को घर के अंदर रहने की दी सलाह

0
77


नई दिल्ली। किर्गिस्तान की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाने वाली भीड़ की हिंसा के बीच भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को बिश्केक में छात्रों को घर के अंदर रहने की सलाह दी। जबकि किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने कहा कि हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और किसी भी समस्या के मामले में दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24-7 संपर्क नंबर 0555710041 है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक सलाह में, दूतावास ने कहा कि 13 मई को किर्गिज़ और मिस्र के छात्रों के बीच लड़ाई के वीडियो शुक्रवार को ऑनलाइन वायरल होने के बाद मामला बढ़ गया। ‘बिश्केक में मेडिकल विश्वविद्यालयों के कुछ छात्रावासों और पाकिस्तानियों सहित अंतरराष्ट्रीय छात्रों के निजी आवासों पर हमला किया गया है। छात्रावासों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र रहते हैं। इसमें कहा गया है, ‘पाकिस्तान से कई छात्रों के हल्की चोटों की खबरें आई हैं। पाकिस्तानी छात्रों की कथित मौत और बलात्कार के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के बावजूद, अब तक हमें कोई पुष्ट रिपोर्ट नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here