नाव से एके-47, राइफलें, कारतूस व अन्य विस्फोटक बरामद

0
271

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक नाव से एके-47, राइफलें व कुछ कारतूस व अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं। जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। रायगढ़ के एसपी अशोक धुधे ने हरिहरेश्वर तट पर मिली नाव में घातक हथियारों की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यह नाव ऑस्ट्रेलियन है। हालांकि इस विषय में समाचार लिखे जाने तक मीडिया को अधिक जानकारी नहीं दी गई है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। फिलहाल मौके पर एटीएस जांच कर रही है। ज्ञात रहे कि आज से 13 साल पहले 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लश्कर के 10 आतंकी इसी तरह समुद्री रास्ते से भारत में दाखिल हुए थे। समुद्र तट पर नाव छोड़ने के बाद मुंबई में आतंकियों ने खून की होली खेली थी। दो होटलों, रेलवे स्टेशन और एक अस्पताल में आतंकियों ने जमकर कहर ढ़ाया था। कुछ इसी तरह की साजिश भी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर तट पर फिर देखने को मिली है। यहां समुद्र में दो संदिग्ध नाव मिली है। नाव में में AK-47, राइफलें और कुछ कारतूस मिले हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर गई है। रायगढ़ जिले को हाईअलर्ट पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here