अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में मिलेगी प्राथमिकताः धामी

0
293

पुलिस, आपदा प्रबंधन व चार धाम यात्रा में होगा उपयोग
सरकारी सेवा के लिए अलग से बनाएंगे नियमावली

देहरादून। अग्निपथ योजना से न सिर्फ युवाओं को रोजगार और देश सेवा का अवसर मिलेगा बल्कि इससे हमारी सेना सशक्त और मजबूत बनेगी। यह बात आज विधानसभा परिसर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जब विश्व के अन्य तमाम देश अनेक समस्याओं से घिरे हुए हैं भारत निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने अग्निवीर योजना को युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर बताते हुए कहा कि इसे लेकर हर एक युवा उत्साहित है। उन्होंने कहा कि सेना में जाना सिर्फ एक नौकरी पाना नहीं है युवा देश सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर सेना में जाते हैं। महामारी के कारण सेना में दो साल से भर्तियां नहीं हो पा रही थी। अग्निपथ योजना लाकर केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती का रास्ता खोल दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो युवा 4 साल सेना में अग्निवीर की सेवा देगा वह हर क्षेत्र में जाने के लिए ट्रेंड होकर लौटगा। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को राज्य सरकार राज्य पुलिस भर्ती के साथ—साथ अन्य सभी सरकारी सेवाओं में भी प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि हम सेना के इन ट्रेंड अग्नि वीरों उपयोग पुलिस और आपदा प्रबंधन तथा चार धाम यात्रा प्रबंधन में करेंगे। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सरकारी नौकरी मिलेगी। उनका कहना है कि अग्नि वीरों के लिए सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिए जाने के लिए अलग से नियमावली बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि है यहंा हर घर से एक व्यक्ति सेना में है मैं खुद एक सैनिक पुत्र हूं उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे पहले हमारा देश है। उन्होंने कहा कि युवा किसी के बहकावे में न आए। उन्हें अग्निवीर के माध्यम से सेना में जाने का एक बेहतर मौका मिल रहा है। अग्नि वीरो में से 25 प्रतिशत युवाओं को सेना में स्थाई कैडर में रखा जाएगा और सेवा मुक्त होने वाले युवाओं के पास भी दूसरी नौकरी का बेहतर अवसर होगा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर हर दृष्टिकोण से एक बेहतर मौका है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनने में यह योजना अहम भूमिका निभाईगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

अग्निपथ पर युवा आगबबूला

राजधानी दून सहित आधा दर्जन शहरों में विरोध—प्रदर्शन

देहरादून/पिथौरागढ़। केंद्र सरकार द्वारा सेना में अल्पकालीन भर्ती को जो अग्निपथ योजना लाई गई है उसे लेकर युवा आगबबूला है। राजधानी दून से लेकर पिथौरागढ़ तक युवाओं ने छह शहरों में आज अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतर कर जबरदस्त प्रदर्शन किया और इस योजना को वापस लेने की मांग करते हुए सेना की खुली भर्ती खोलने की मांग की।
पिथौरागढ़ से प्राप्त समाचार के अनुसार आज इस योजना के विरोध में सड़कों पर उतरे युवाओं ने सरकार पर युवाओं का भविष्य खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 4 साल के लिए नौकरी देकर सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। 4 साल सेना में सेवा के बाद यह युवा क्या करेंगे? उनमें इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि सरकार ने अभी हाल में सेना भर्ती के लिए हुई परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है।
उधर आज बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे युवाओं ने राजधानी के घंटाघर पर भी इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि यह बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। सरकार उन्हें नौकरी दे नहीं पा रही है जबकि तमाम विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं। 4 साल की नौकरी देकर सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है जिसे युवा कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे उनकी मांग है कि सरकार पूर्व की भांति सेना में भर्ती करें तथा अग्नीपथ योजना को वापस लिया जाए
इस योजना का राज्य में आज व्यापक विरोध देखने को मिला कुमाऊं मंडल के 6 शहरों में युवाओं ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किए। सड़कों पर उतरे इन युवाओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया पिथौरागढ़ में हाइवे जाम करने पर यातायात बाधित हो गया। चंपावत में भी विरोध जुलूस निकाला गया युवाओं ने गोल्ज्यू मंदिर में धरना दिया इसके अलावा रानीखेत, खटीमा, टनकपुर व बाजपुर से भी युवाओं के विरोध प्रदर्शन की खबरें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here