अफगान से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

0
432

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद भारत लाए गए अफगान सिख-हिंदू के प्रतिनिधिमंडल से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की।
पीएम मोदी ने अपने दिल्ली के आवास पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उनके द्वारा लाए गए उपहारों को स्वीकार किया। इस दौरान अफगान से आए प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी को अफगानी साफा पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया। पीएम मोदी ने अफगान मूल के भारतीय बांसरी लाल अरेंदेह से भी मुलाकात की, जिन्हें पिछले साल अफगानिस्तान में ही अगवा कर लिया गया था।
प्रतिनिधिमंडल में 2020 में तालिबान द्वार अगवा किए गए अफगान नागरिक निदान सिंह सचदेवा भी मौजूद रहे। इनके अलावा गुलजीत सिंह, हरभजन सिंह, डॉ. रघुनाथ कोचर ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। बता दें कि पीएम आवास पर पहुंचने वाले जत्थे में कुछ ऐसे लोग थे जो पिछले दो दशकों में भारत आए हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्हें तालिबान के जुल्म से बचाकर वापस लाया गया है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से भारी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। वहीं, हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को भी वहां कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी मदद के लिए भारत आगे आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here