नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

0
98


अल्मोड़ा। नाबालिग से दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के आरोप में पुलिस ने मात्र दो घंटे के भीतर ही आरोपी कोे गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से नाबालिग भी बरामद की गयी है। पुलिस ने आरोपी दुष्कर्मी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के दोपहर में घर से बिना बताये कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा में गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गयी। नाबालिग की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा बीती शाम मात्र दो घंटे के भीतर ही हाथीखान, लमगड़ा से नाबालिग बालिका को आरोपी आनन्द सिंह के कब्जे से छुड़ाकर, आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अपहर्ता से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की धाराओं को बदलते हुए आरोपी पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here