हादसाः योग कार्यक्रम में जाते हुए कैबिनेट मंत्री बाल—बाल बचे

0
78

देहरादून। योग दिवस पर आज सुबह योग कार्यक्रम में जाते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की गाड़ी और एस्कॉर्ट की गाड़ी आपस में टकरा गई। हालांकि हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिससे पुलिस व प्रशासन द्वारा राहत की सांस ली गयी। बताया जा रहा है कि यह हादसा अज्ञात वाहन को बचाने लिए लगाये गये लिए इमरजेंसी ब्रेक के चलते हुआ है।
कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी ने बताया कि आज सुबह योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जा रहे थे। इस दौरान बहल चौक पर अचानक एक अज्ञात वाहन उनके काफिले के आगे आ गया। जिसे बचाने के चलते लगाये गये एमरजेंसी ब्रेक के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मंत्री पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। हालाकि चिकित्सकों द्वारा मंत्री की गर्दन का एक्सरे करवाया गया, सभी प्रकार की जाँच ठीक होने के बाद उन्हें चिकित्सकों द्वारा उनकी सामान्य जाँच के बाद घर भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here