अब यूपी के चुनावी रण में उतरेंगे सूबे के रणवीर

0
715

चौथे चरण के प्रचार में जाएंगे उत्तराखंड के नेता

देहरादून। भाजपा और कांग्रेस अपने बड़े सूबाई नेताओं को उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार में उतारने की तैयारी कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान में लगाने की तैयारी कर ली है। राज्य में 14 फरवरी को मतदान संपन्न होने के बाद अब कांग्रेस सूबे के बड़े नेताओं को उत्तर प्रदेश भेजने जा रही है। जिन नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए भेजा जा रहा है उनमें पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल तथा डॉ. हरक सिंह व यशपाल आर्य जैसे नाम इस सूची में शामिल है।
कांग्रेस ही नहीं भाजपा भी राज्य के कई बड़े नेताओं का उपयोग उत्तर प्रदेश चुनाव में करने जा रही है। भाजपा के जिन नेताओं को प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सतपाल महाराज, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा व डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नाम बताए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में अभी दो चरण का चुनाव हुआ है तथा तीसरे चरण का प्रचार अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। इसलिए अब चौथे चरण के चुनाव प्रचार से पूर्व भाजपा व काग्रेस अपने प्रचार अभियान में उत्तराखंड के नेताओं को उतारने की तैयारी कर चुके है। यूपी में क्योंकि 7 चरण में मतदान होना है इसलिए अभी चुनाव प्रचार अभियान भी लंबा चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here