लोन के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

0
711

देहरादून। पुलिस ने लोन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पुत्र गिरधारी निवासी ग्राम धौराहरा थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामपुर कला चोई बस्ती ने साईबर थाना में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि विशाल कश्यप द्वारा अपने मोबाइल फोन से फोन कर बताया कि वह लोन एजेंट है तथा लोगों के लिए लोन मुहैया करता हूं तुम्हें लोन की आवश्यकता है। तुम्हारा लोन करवा लूंगा लोन के संबंध में विशाल कश्यप द्वारा कई बार फोन किया गया और लोन दिलाने के लिए मेरे से गूगल एप व भीम एप के द्वारा अलग—अलग तिथियों में 28000 डलवाए गए ! इसी बीच राजीव शर्मा व जितेंद्र वर्मा के भी लोन विषयक कई बार फोन आए तथा वह भी मुझे आश्वासन देते रहे कि आपका लोन हो जाएगा और अपने अपने खातों में थोड़ी—थोड़ी धनराशि डलवाते रहे उनके द्वारा बार—बार पैसों की डिमांड की जा रही थी। प्राप्त प्रार्थना पत्र पर धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम एव विवेचक द्वारा लाए गए तीनो आरोपियों के साथ पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि पहले वह लोग फाइनेंस कंपनी में कार्य करते थे फाइनेंस कंपनी के बंद हो जाने के कारण उनका रोजगार छूट गया और वह बेरोजगार हो गए। जिस कारण हमारा खर्चा चलना एवं शौक पूरा करने के रास्ते बंद हो गए वह तीनों द्वारा लोगों को फोन कर लोन के नाम पर धोखाधड़ी का काम करने लगे लोगों से वह गूगल एप और भीम एप के जरिए फाइल चार्ज की धनराशि मंगवाते थे जिससे उनका खर्चा चलता और लोन लेने वाले व्यक्ति से वह लोग बार—बार बात करते रहते इससे उसे आभास ना हो कि वह उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। रामप्रसाद के साथ भी हमने लोन दिलवाने के नाम पर 28000 की धोखाधड़ी की। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ दर्ज कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here