भाजपा विधायक के बयानों से पार्टी असहज

0
370

विधायक का बयान अनुशासनहीनताःजोशी
भाजपा ने मतगणना से पहले ही मानी हारः प्रीतम

देहरादून। लक्सर से भाजपा के सिटिंग विधायक संजय गुप्ता द्वारा अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर अपने वायरल वीडियो में जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उन्हें गद्दार बताकर पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है उसे लेकर अब पार्टी में हंगामा मचा हुआ है। वहीं विपक्ष भी इस पर चुटकी लेते हुए इसे मतगणना से पूर्व ही भाजपा द्वारा हार मान लेने जैसा बताया जा रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी का कहना है कि भाजपा के विधायक द्वारा जिस तरह से आरोप लगाए गए हैं वह कितने गंभीर हैं सवाल यह नहीं है सवाल यह है कि पार्टी के किसी भी नेता के बारे में किसी को भी क्या सार्वजनिक रूप से इस तरह की बातें की जानी चाहिए। पार्टी के किसी भी नेता को अगर कोई शिकायत है तो उसे उचित पार्टी मंच पर पार्टी फोरम में अपनी बात रखनी चाहिए। जिस तरह से संजय गुप्ता ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है वह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है। लेकिन क्या पार्टी अपने सिटिंग विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी? इस पर भाजपा नेता अभी चुप्पी साधे हुए हैं। सुरेश जोशी का कहना है कि यह भी देखा जाएगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है? मतदान के तुरंत बाद आए इस वीडियो मेंं जिसमें संजय गुप्ता ने मदन कौशिक पर उन्हें हराने के लिए काम करने के आरोप लगाए हैं, कितने सही या गलत हैं कहना मुश्किल है लेकिन कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नेता विपक्ष प्रीतम ने कहा है कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है लेकिन भाजपा की इस रार से उनकी अनुशासित पार्टी के दावे की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा विधायक और भाजपा ने मतगणना से पूर्व ही अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि अपनी हार सुनिश्चित देखकर भाजपा विधायक इस हार का ठीकरा मदन कौशिक के सर फोड़ना चाहते हो। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की यह आपसी रार इस बात का संकेत है कि प्रदेश में भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here