मतदाताओं ने किया 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

0
480

शुरुआती दौर में कम रही वोटिंग की रफ्तार
तीन बजे तक 49 फीसदी मतदान हुआ

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में आज अपने मताधिकार के जरिए चुनाव मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला राज्य के 82.66 लाख मतदाताओं द्वारा किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक (3 बजे तक) 49 फीसदी मतदान की खबरें है राज्य में शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान की प्रारंभिक रफ्तार धीमी रही। निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदान के लिए बनाये गये 11.30 हजार मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। राज्य में पहले एक घंटे में सिर्फ 5.15 फीसदी लोगों ने ही अपना वोट डाला था। खासकर राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में मतदान की रफ्तार कम रही। उत्तरकाशी जहां 2.13 व बागेश्वर में 2.31 व पौड़ी में 2.51 व चमोली जहां 3.49 फीसदी मतदाताओं ने पहले एक घंटे में अपना मतदान किया। मतदान की गति अत्यंत ही धीमी रही। लेकिन इसके बाद लगातार मतदाताओं का रुझान बढ़ता देखा गया। पहले घंटे में कुल मतदान औसतन 5.15 फीसदी रहा वहीं अगले दो घंटे में यह मतदान प्रतिशत 11 बजे तक बढ़कर 20 प्रतिशत के आसपास पहुंचता दिखा।


अच्छी बात यह है कि मतदान के दिन मौसम खुशगवार रहा। धूप खिलने के साथ ही मतदान केंद्रों में भीड़ बढ़ती देखी गई। हालांकि राज्य के मैदानी जनपदों और शहरी क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए लोगों की लंबी—लंबी कतारें लग गई। राज्य में 12 बजे तक 28 फीसदी और एक बजे तक 35 फीसदी लोग अपना वोट डाल चुके थे। दोपहर एक बजे तक राजधानी दून में 34.94 तथा उधम सिंह नगर में 40 फीसदी, उत्तरकाशी में 40 फीसदी चंपावत में 34.66 फीसदी तथा अल्मोड़ा में 31.90 फीसदी तथा पिथौरागढ़ में 29.38 फीसदी मतदाताओं द्वारा अपने मत डाले जा चुके थे आज मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक हुए 4 विधानसभा चुनाव के दौरान 2012 में हुए चुनाव में सर्वाधिक 66.17 फीसदी मतदान हुआ था वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान का यह प्रतिशत 64.72 फीसदी रहा था। लेकिन इस बार कोरोना और मौसमी विसंगतियों की मार के बीच होने वाले इस चुनाव में मतदान 60 प्रतिशत से ऊपर जा सकेगा? इसकी संभावनाएं कम ही दिखती हैं।


राज्य की 70 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं वही आम आदमी पार्टी भी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि बसपा 60 और सपा 56 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तथा यूकेडी ने 46 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि 260 के लगभग अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनका भाग्य का फैसला अब ईवीएम में कैद हो चुका है।
तीन बजे तक राज्य में औसतन 49 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था राजधानी दून में 3 बजे तक 48.89 फीसदी तथा चकराता में 60 फीसदी, बागेश्वर में 46.64 फीसदी अल्मोड़ा में 44.62 फीसदी विकास नगर में 56.30 फीसदी, उधम सिंह नगर में 55 फीसदी मतदान की खबरें हैं। आखिरी दौर में मतदान में आई तेजी से औसत मतदान की उम्मीद की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here