गुलाम नबी को पदम भूषण दिए जाने पर कांग्रेस की अंतर्कलह फिर सतह पर

0
636

कपिल सिब्बल का तंज, मुबारक हो भाई जान, अब कांग्रेस को आपकी जरूरत नहीं रही

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को पदम भूषण सम्मान दिए जाने पर कांग्रेस का अंर्तकलह एक बार फिर सतह पर आ गया है। पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को पदम भूषण दिए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा गया है कि मुबारक हो भाई जान लगता है कांग्रेस को अब आपकी जरूरत नहीं रह गई है। यह कोई पहला मर्तबा नहीं है जब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच मतभेदों की बात सामने आई हो, इससे पूर्व में अनेक ऐसे प्रकरण सामने आते रहे हैं। पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने जिस तरह से गुलाम नबी आजाद को पदम भूषण दिए जाने पर तंज कसा गया है उससे यह साफ है कि कांग्रेसी नेताओं के बीच किस हद तक अंर्तकलह की स्थिति बनी हुई है। उधर जयराम नरेश ने बुद्धदेव भटृाचार्य का उदाहरण देते हुए कहा है कि उन्होंने पदम भूषण को यह कहते हुए लौटा दिया था कि वह ऐसा करके आजाद हो गए हैं,लेकिन आप गुलाम हो गए।
हालांकि कांग्रेस में शशि थरूर जैसे भी कुछ नेता हैं जिन्होंने गुलाम नबी आजाद को पदम भूषण दिए जाने का स्वागत किया है। वहीं खुद गुलाम नबी आजाद द्वारा इस पर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन इस प्रकरण से यह तो साफ हो गया है कि जिस स्तर से कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर यह कहते हुए निशाना साधा है कि जब कांग्रेस और देश को उनकी सामाजिक सेवाओं की जरूरत थी ऐसे समय में कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं रही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि बीते कुछ सालों में कांग्रेस के अनेक युवा और बड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़कर जाने से कांग्रेस कमजोर हो रही है लेकिन नेताओं के अंर्तकलह समाप्त होते नहीं दिख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here