उत्तराखंड परिवहन निगम का चालक चरस तस्करी में गिरफ्तार

0
627

नैनीताल। चरस तस्करी में लिप्त उत्तराखण्ड परिवहन निगम के चालक को पुलिस ने कल देर शाम दो किलो चरस सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मामला नैनीताल के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना मुक्तेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी करने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को पटवारी चौकी पहाड़पानी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो किलो चरस बरामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम कुंदन सिंह, पुत्र जसवंत सिंह, निवासी खांकर, थाना लमगड़ा, जनपद अल्मोड़ा बताया। पुलिस के अनुसार चरस तस्करी करने वाला व्यक्ति उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक है जो वर्तमान में अवकाश में चल रहा है तथा अधिक धन कमाने की लालसा में चरस की खेप पहाड़ी क्षेत्रों से ले जाकर हल्द्वानी के शहरी क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचने का कार्य करता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति से पहाड़ में ही मकान बनाने का कार्य चल रहा है जिसके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार के ईनाम की घोषणा की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here