वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत 20 से अधिक घायल

0
526

जम्मू कश्मीर। नव वर्ष के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन को आये श्रद्धालुओं के बीच अचानक भगदड़ मच जाने से जहंा 12 लोगों की मौत हो गयी है वहीं 20 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों और घायलों को मुआवजा देने की बात कही गयी है।
बता दें की नववर्ष के मौके पर माता वैष्णो देवी मन्दिर के दर्शनों को काफी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यह भगदड़ मन्दिर के गर्भगृह के बाहर गेट नम्बर तीन के पास हुई। भगदड़ की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि घायलों की संख्या के बारे में अभी स्थिति साफ नहीं है। वहीं प्रशासन द्वारा मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों व घायलों को मुआवजा देने की बात कही गयी है। हादसे पर जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी मृतकों के परिजनों को दस लाख व घायलों को दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here