कोई भी पार्टी नहीं चाहती चुनाव टाले जाएंः सुशील चंद्रा

0
830

उत्तर प्रदेश में 1100 नए मतदान केंद्र बनाये गये

लखनऊ। भले ही कोरोना की खबरों को लेकर कई राज्यों के हाई कोर्ट चुनाव टालने पर विचार करने की सलाह दे रहे हो और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावी रैलियों पर रोक लगाने को लेकर अदालतों में जनहित याचिकाएं दायर की जा रही हो लेकिन कोई भी राजनीतिक दल नहीं चाहता है कि चुनाव टाले जाएं।
लखनऊ में आज अपनी पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने यह जानकारी दी। सुशील चंद्रा ने बताया कि इस बावत उनकी तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात हुई है लेकिन सभी एकमत से इस बात पर सहमत हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव तय समय पर ही कराए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश में 1100 नये मतदान केंद्र भी सृजित किए गए हैं जिससे ज्यादा मतदाताओं वाले केंद्रों पर दबाव कम हो सके। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों से ही मतदान होगा जिनमें पीवी पैड लगा होगा। उत्तर प्रदेश में 800 मतदान केंद्रों पर शत—प्रतिशत महिला कर्मचारी ही मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी संभालेंगी। उत्तराखंड की तरह उत्तर प्रदेश में भी मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ा दिया गया है तथा मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। सभी राज्यों में इस बार 80 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए व असहाय लोगों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर ही वोट देने की सुविधा प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश के एक लाख मतदान केंद्रों पर ब्रॉड कास्टिंग की सुविधा भी होगी जिसे मुख्यालय में बैठकर ही मॉनिटर किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here