सहकारी बैंक में चोरी का खुलासा, तमंचे सहित दो शातिर गिरफ्तार

0
522

हरिद्वार। जिला सहकारी बैंक लिमिटेट हरिद्वार में हुई मोडम व राउटर चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को तमंचे, कारतूस व चोरी में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों का एक अन्य साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते 13 दिसम्बर को विपुल चौधरी शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया गया कि 12 दिसम्बर की रात को अज्ञात चोरों द्वारा बैंक के रोशनदान की जाली तोड़कर मोडम व राउटर चोरी कर लिया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम को इस दौरान पता चला कि उक्त चोरी की रात घटना स्थल पर एक संदिग्ध आल्टो कार देखी गयी थी जिस पर पुलिस द्वारा उस कार की तलाश भी शुरू कर दी गयी। चोरों व कार की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती रात सूचना मिली कि उक्त कार व उसमें सवार कुछ संदिग्ध लोग क्षेत्र में देखे गये है तथा वह किसी बड़ी वारदात की फिराक में है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा उक्त कार को रेगुलेटर पुल के पास रोक लिया गया। जिसमें सवार दो लोगों से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किया। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने उक्त चोरी का जुर्म कबूल करते हुए अपना नाम अजीम खान पुत्र लियाकत खान व शेरखान पुत्र पुन्ना निवासी मुजफ्फरनगर बताया। बताया कि उक्त चोरी की वारदात उन्होने अपने एक अन्य साथी ललित निवासी बुलंदशहर के साथ मिलकर अंजाम दी गयी थी। बताया कि हम स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने की फिराक में थे जब वह नहीं टूटा तो हम अन्य सामान डीबीआर समझ कर ले गये जिसे हमने रास्ते में फैंक दिया था। बहरहाल पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय मेें पेश कर दिया है। वहीं फरार बदमाश की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है जो पहले भी कई मुकदमों मे जेल की हवा खा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here