अंतर्राज्यीय सपेरा गैंग का पर्दाफाश, छह बदमाश दबोचे

0
350

अलग—अलग क्षेत्रों में हुई पांच चोरियों का खुलासा, लाखों का माल बरामद

देहरादून। पेशेवर अंर्तराज्यीय सपेरा गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गैंग के सरगना सहित छह पेशेवर बदमाशों को गिरफ्तार कर कई थाना क्षेत्रों में हुई पांच चोरियों का ख्ुालासा किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों के जेवरात सहित चोरी में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया है। गैंग के दो बदमाश फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि बीते 13 अक्टूबर को सोबत सिंह कलूड़ा पुत्र लाखन सिंह कलूड़ा निवासी छिद्दरवाला द्वारा थाना रायवाला में तहरीर देकर बताया गया कि 13 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके भतीजे मनोज कलुड़ा के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद बीते 14 दिसम्बर को वीरेन्द्र सिंह रावत नि. ग्राम छिद्दरवाला ने भी थाना रायवाला में सूचना देकर बताया गया कि 29 नवम्बर की रात अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरो की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कल देर रात सूचना मिली कि उक्त चोरियों में शामिल कुछ लोग तीन पानी पुलिया के समीप देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर छह लोगों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से थाना रायवाला, थाना ऋषिकेश, थाना सहसपुर में हुयी चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल तथा घटना में ताला तोड़ने व खिडकी की ग्रिल निकालने के लिए रखे गये औजार बरामद किये गये। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम सूरजनाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, लवनाथ निवासी भानियावाला, चीनू निवासी बिजनौर, नागा उर्फ नागमणि निवासी बिजनौर फौरिस उर्फ नीरब निवासी भानियावाला व सदींप उर्फ बे्रन निवासी पथरी हरिद्वार बताया। गैंग के सरगना सूरजनाथ द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा थाना रायवाला, थाना ऋषिकेश, थाना सहसपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटनाओ को अनजाम देने में मेरा रिश्तेदार नागा उर्फ नागमणी अपने साथियों के साथ मेरा सहयोग करता है। मै तथा मेरा एक अन्य साथी लवनाथ घटनास्थल की पूर्व छानबीन कर घटना घटित करने वाले स्थान को चिन्हित करने का काम करते है उसके पश्चात हम चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। बताया कि हम वारदात के समय मोबाइल फोन व वाहन का इस्तेमाल नहीं करते है ताकि हम पुलिस गिरफ्त से बचे रहे। आरोपियों से बरामद माल की कीमत तीन लाख 75 हजार रूपये आंकी गयी है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी अन्य अपराधों के चलते जेल जा चुके है। बताया जा रहा है कि बदमाशों के दो साथी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here