दिल्ली के टप्पेबाज गैंग का पर्दाफाश: तीन शातिर दबोचे, लाखों के लैपटाप बरामद

0
381

देहरादून। सड़को पर खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर उसमे रखा सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दिल्ली के तीन शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने टप्पेबाजी कर उड़ाये हुए लाखों के लैपटाप भी बरामद किये है।
डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर को ऋषभ शाह पुत्र देवेंद्र शाह निवासी नारायण विहार द्वारा थाना बसंत विहार में तहरीर देकर बताया गया कि वह अपनी कार को शाम के समय अलकनन्दा एन्क्लेव जीएमएस रोड पर खड़ी करके दुकान से सामान लेने गए थे, थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो कार का बायें तरफ का शीशा टूटा हुआ था और पिछली सीट पर रखा बैग, जिसमें एक लेपटॉप, अन्य सामान व नकदी थी, को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी। टप्पेबाजों की तलाश मेें जुटी पुलिस टीम ने जब सीसी कैमरे खंगाले तो उन्हे वहंा दिल्ली नम्बर की एक संदिग्ध कार दिखायी दी। इस पर पुलिस टीम दिल्ली पहुंची और एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात उक्त टप्पेबाजी में संलिप्त तीन लोगों कों चुराये गये माल व घंटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मनीष उर्फ मोनू, संदीप चौहान व महेंद्र कुमार निवासी दिल्ली बताया। बताया कि वह तीनो आस पास ही रहते है, लॉकडाउन में काम न होने के चलते उन्होने टप्पेबाजी करना शुरू कर दिया। बताया कि हमने दिल्ली में कई घटनाएं की है। जिसके बाद पिछले माह हम दून घूमने आये और हमने उक्त वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच लैपटाप भी बरामद किये है जिन्हे उन्होने चोरी का बताया है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बंसत विहार नरेश राठौर, चौकी प्रभारी इंद्रानगर ओमवीर सिंह, उ.नि. कुलदीप सिंह, का. जितेंद्र कुमार, गौरव , डंबर सिहँ व धनवीर रावत शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here