कांग्रेस विधायक के घर से मिला 32 किलो सोने-चांदी के बिस्किट व लग्जरी कारें

0
182


बेंगलुरु । अवैध ऑनलाइन बेटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच करते हुए ईडी की टीम कर्नाटक के चित्रदुर्ग से कांग्रेस विधायक केसी। वीरेंद्र के घर पहुंच गई। जहां ईडी ने करीब 100 करोड़ों की अवैध संपत्ति को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक ईडी को जब पता चला है कि विधायक और उनके 3-4 साथी कई ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म चलाकर करोड़ों कमाते थे। तो वो पूरी टीम के साथ 6 सितंबर 2025 की सुबह कांग्रेस विधायक के।सी। वीरेंद्र ‘पप्पी’ के घर पर पहुंची और तलाशी शुरू की। इस छापेमारी की जानकारी देते हुए ईडी ने बताया कि उन्हें विधायक के घर की तलाशी में करीब 21.43 किलो सोने के बिस्किट मिले हैं। इसके अलावा 10.985 किलो सोने की परत चढ़े चांदी के बिस्किट। इसके अलावा करीब 1 करोड़ रुपये के सोने के गहने बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत लगभग 24 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। रुपए है। ईडी ने जितनी भी चीजों को अब तक विधायक के घर से जब्त किया है, उसका आंकड़ा करीब 100 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। ईडी की जांच में पता चला है कि वीरेंद्र और उनके परिवार ने बेटिंग से जमा किए गए इस काले धन से कई करोड़ों की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं की थी। इसके अलावा उन्होंने इस पैसे से मर्सिडीज-बेंज, रेंज रोवर जैसीं कई लक्जरी गाड़ियां भी खरीदीं। काले धन और बेटिंग का खुलासा होने के बाद ईडी ने बेंगलुरु की विशेष अदालत से वीरेंद्र की कस्टडी को 4 दिन के लिए और भी ज्यादा बढ़ाया है। इसके अलावा ईडी ने अदालत में कई दस्तावेज़ पेश किए जिनसे साबित होता है कि अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज़ी से कमाए गए पैसों को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए घुमाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here