पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

0
173

नई दिल्ली । पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है। कई बड़ी पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर-कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे अपनी कॉमिक टाइमिंग और खास स्टाइल के लिए काफी मशहूर थे और दुनियाभर के फैंस की पसंद थे। एक्टर ने अपने 27 साल के करियर में कई पंजाबी फिल्मों में काम किया।
कॉमेडियन बीमार थे और मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट था। यहां इलाज के दौरान 65 वर्षीय कॉमेडियन ने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद से उनके घर के बाहर सितारों और प्रशंसकों की भीड़ लगी हुई है। फैंस इस मौके पर काफी इमोशनल हैं और अपने फेवरेट कॉमेडियन का अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जसविंदर भल्ला का नाम पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। उनका जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना में हुआ था। उनके पिता प्राइमरी स्कूल के टीचर थे। साल 1988 में छन्नकटा 88 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और साल 1998 में 10 साल के बाद दुल्ला भाटी फिल्म से उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। इसके बाद वे 1999 में फिल्म माहौल ठीक है में इंस्पेक्टर जसविंदर भल्ला के रोल में नजर आए थे फिर उन्होंने सरदार जी, जिन्ने मेरा दिल लुटिया, जट एंड जूलियट, पावर कट, कैरी ऑन जट्टा, सरदार जी, मुंडे कमाल दे, किटी पार्टी और कैरी ऑन जट्टा 3 जैसी फिल्में की हैं। वे दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here