दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गयी बाइक व तमंचा बरामद

0
109

उधमसिंहनगर। तमंचे की नोक पर गदरपुर में हुई सरेराह लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, बाइक व लूटी गयी बाइक भी बरामद की गयी है। आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे है जिन पर उत्तर प्रदेश के कई थानों मेें लूट के कई मुकदमे दर्ज है, जिनसे यूपी में हुई लूट से सम्बन्धित मोबाइल भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 7 जुलाई को गोविन्द राम कम्बोज पुत्र स्व. बाग राम कम्बोज निवासी ग्राम रोशनपुर, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंह नगर थाना गदरपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि वह 6 जुलाई की रात 9 बजे जब अपनी बाइक द्वारा रूद्रपुर से अपने घर वापस आ रहा था तो इस दौरान खालसा ढाबा महतोष के पास दो अज्ञात बाईक सवारो लुटेरो ने उसका पीछा कर तमंचे की नोक पर उसका मोबाइल, नगदी व बाइक लूट ली गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी। सरेराह लूट ेजैसे गम्भीर मामले को देखते हुए आलाधिकारियों द्वारा घटना के खुलासे हेतू एसओजी व थान पुलिस की टीमों का गठन किया गया। मामले के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीते रोज एक सूचना के तहत घटना में शामिल अमनदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी ढकिया नम्बर—01 चौकी कुण्डेश्वरी थाना कोतवाली काशीपुर जनपद ऊधमसिंहनगर व जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी विर्क पुत्र दलविन्दर सिंह निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त तमन्चा, लूटी गयी बाइक व मोबाइल फोन को बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होने बताया कि हम नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए आये दिन सूनसान जगहों पर तमंचा दिखाकर लोगों से लूटपाट करते है। जसविन्दर सिह उर्फ जस्सी द्वारा बताया कि मैने अपने साथियो के साथ बीती 15 जून को बरेली से प्लाईवुड से लदी एक पिकअप व उसके चालक का मोबाईल फोन लूटा था। पुलिस ने जसविन्दर से इस लूट की घटना मे लूटा चालक का मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी जसविन्दर सिह का पूर्व मे आपराधिक इतिहास रहा है तथा वह बरेली तथा रामपुर जिले मे भी लूट के मामले मे फरार चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here