महकमा गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, दो तमंचे व चार कारतूस बरामद

0
34


हरिद्वार। घर पर की गयी ताबड़तोड़ फायंरिग का खुलासा करते हुए पुलिस ने महकमा गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से घटना मेंं प्रयुक्त दो तमंचे व चार कारतूस बरामद किये गये है। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। फायरिंग की यह घटना 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों में वर्चस्व की जंग को लेकर अंजाम दी गयी थी।
जानकारी के अनुसार बीती 6 जुलाई को नई मण्डी झबरेडा निवासी गुलाब सिंह द्वारा आयुष पुत्र बिटृु, शिवांश पुत्र बिटृु निवासी झबरेडा, संकर अमोली, अवनीश लम्बदार, अंकुर निवासी कमेडा व अन्य के खिलाफ घर में घुस कर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से कई राउंड फायर करने के संबंध में थाना झबरेडा पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुुरू कर दी गयी। साक्ष्य की तलाश में निकली पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से 7 खोखा कारतूस बरामद करते हुए घटनास्थल व आस पास गली मोहल्लौं एवं मुख्य मार्गाे के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिससे बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गयी एक स्विफ्ट कार व एक स्विफ्ट डिजायर कार की जानकारी मिली। इस दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त घटना में महकमा गैंग के सदस्यो का हाथ है। जिन्होने दबंगई दिखाने व क्षेत्र में दहशत फैलने के उद्देश्य से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर घटना व गोलीबारी का वीडियो वायरल कर कैप्शन में ट्टमारी गोली रूडकी में जटोल रोड पर’ लिखकर पोस्ट करने की भी जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रोशनाबाद हरिद्वार से घटना में शामिल 7 आरोपियों शिवांश पंवार, अवनीश, लक्की उर्फ गौरव, पंकज, नीशु, रोहित सैनी व अमन कुमार उर्फ भरोसी को धर दबोचा गया। जिनमें से आरोपी अमन व अवनीश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे व चार कारतूस बरामद किये गये है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव पुत्र गुलाब के साथ विवाद हो गया था व जिसको लेकर अभिनव और शिवांश एक दूसरे के खिलाफ इंस्टाग्राम में कमेंट व रील डाल रहे थे। शिवांश के भाई आयुष जिसकी महकमा गैंग के सदस्यो के साथ दोस्ती है, जिसके कहने पर महकमा गैंग के सदस्यों ने अपने अन्य साथियों आयुष, अंकुर उर्फ चीता, शंकर अमोली व नितिन के साथ मिलकर अभिनव के घर पर जाकर उसके परिवार वालो के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी। जिससे आसपास क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। घटना में प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here