डकैतों की गिरफ्तारी मेंं अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी को कप्तान ने किया सम्मानित

0
89

देहरादून। डकैतों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले हैडकांस्टेबल को एसएसपी अजय सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आज यहां पुलिस कार्यालय में एसएसपी अजय सिंह द्वारा सहसपुर थाने में तैनात हैडकांस्टेबल जितेन्द्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए बताया कि सहसपुर में छह बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर एक परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद 14 जून को सहसपुर के तिमली धर्मावाला के जंगल में पुलिस व यूपी के बदमाशों के बीच मुठभेड में डकैतों को गिरफ्तार करने में जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा था। जिसके लिए वह सम्मान के हकदार हैं और भविष्य में अपेक्षा की जाती है कि वह इसी प्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here