ऑफलाइन पंजीकरण में धोखाधड़ी, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
135

देहरादून। चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के वॉलंटियर सहित चार युवक ऑफलाइन पंजीकरण के नाम पर श्रद्धालुओं से रकम लेने की शिकायत पर पकड़ लिए गए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिलहाल 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया है।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को एक तहरीर दी। पुलिस को बताया कि ऑफलाइन पंजीकरण के नाम पर श्रद्धालुओं से कुछ युवक रकम लेने का काम कर रहे हैं। जबकि सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण बिल्कुल निरूशुल्क रखा हुआ है। किसी श्रद्धालु ने वीडियो भी बनाकर उपलब्ध कराई है। बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच में पता चला कि एक युवक यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन में स्वयंसेवक है। बाकी तीन युवक उसके साथी हैं। ये लोग टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप पर इंडिविजुअल आईडी से एडवांस में ऑफलाइन पंजीकरण का स्लॉट बुक करके अपने पास रख लेते हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे में जिन श्रद्धालुओं का पंजीकरण नहीं होता, उनसे पैसे लेकर स्लॉट बेच देते हैं। आरोपियों की पहचान कौशिक विश्वास निवासी गुमानीवाला, अमन गुसाईं, सचिन जुगलान और मुकेश पांडे निवासी बीस बीघा ऋषिकेश के रूप में हुई है। जिन्हे पूछताछ के बाद 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here