मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

0
95


नई दिल्ली। चुनाव कराने में इलेक्शन कमीशन का रोल काफी महत्वपूर्ण होता है। आगामी लोकसभा चुनाव को निस्पक्ष रूप से आयोजित करना चुनाव आयोग की बड़ी जिम्मेदारी होती है। वहीं, मुख्य चुनाव आयोग की सुरक्षा का ध्यान रखना केंद्र सरकार का बड़ा कर्तव्य होता है। इस बीच मोदी सरकार ने उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए बड़ा फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय खतरों को देखते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।मोदी सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को देश भर में ‘जेड’ श्रेणी सीआरपीएफ सुरक्षा कवर प्रदान किया है। जेड श्रेणी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अब राजीव कुमार की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ कमांडो सहित कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें कुमार के आवास पर तैनात 10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले छह निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और तीन शिफ्टों में काम करने वाले 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त हर समय कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रति शिफ्ट में दो वॉचर और तीन ट्रेंड ड्राइवर स्टैंडबाय पर रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here