बाबा तरसेम सिंह हत्याकांडः तीन और षडयंत्रकारी गिरफ्तार

0
129



उधमसिंहनगर। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में एक और खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन और षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होने हत्याकांड के लिए जहंा शूटरों को एकत्रित किया वहीं उन्होने हत्याकांड के लिए संसाधन जुटाने के साथ ही शूटरों को हथियार भी उपलब्ध कराये थे। मामले में चार षडयंत्रकारी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके है।
बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में एक और जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मजंूनाथ टीसी ने बताया कि 28 मार्च की सुबह डेरा कार सेवा नानकमत्ता के जत्थेदार बाबा तरसेम सिह की 2 अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी गयीं। मामले के खुलासे के लिए 11 टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या एक पूर्व नियोजित षडयन्त्र था। जिसके बाद पुलिस ने इस हत्या की साजिश रचने वाले चार लोगों दिलबाग सिंह, बलकार सिंह, हरविन्दर सिंह उर्फ पिन्दी व अमरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद जांच में सामने आया कि परगट सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासी तुलापुर थाना बिलसण्डा पीलीभीत तथा सुल्तान सिह निवासी ग्राम दडहा थाना बिलासपुर व सतनाम सिह निवासी कुईया महोलिया थाना बन्डा शाहजहांपुर भी बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश में शामिल हैं। सुल्तान सिह हत्याकाड के मुख्य शूटर अमरजीत सिह उर्फ बिटृू के सम्पर्क में था तथा उसने ही बिटृू को हत्याकाण्ड के लिये तैयार किया था। बताया कि सुल्तान सिह का काफी लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। जिसके बाद पुलिस ने एक सूचना के बाद परगट सिह को बीती रात दबोच लिया। जांच में यह भी सामने आया कि जिस हथियार 315 बोर की रायफल से बाबा तरसेम सिंह की हत्या की गई है, वह अस्लाह बाजपुर निवासी जसपाल सिंह भटृी उर्फ मिन्टू पुत्र सतपाल सिंह निवासी केशोवाला मोड थाना बाजपुर व सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू गिल पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बन्नाखेडा थाना बाजपुर द्वारा शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिटृू तथा सरबजीत सिंह को बाजपुर में ही दिया गया था तथा उन्हे 17 मार्च को जसपाल सिंह भटृी उर्फ मिन्टू की स्विफ्ट कार में उपलब्ध करायी थी। जिस स्विफ्ट कार को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया है। बताया कि शूटर अमरजीत उर्फ बिटृू तथा जसपाल सिंह भटृी उर्फ मिन्टू आपस में फुफेरे भाई है, दोनों मूल रूप से सिहोर बिलासपुर के रहने वाले है व वर्ष 2014 में थाना रुद्रपुर से एटीएम चोरी व पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में दोनों जेल जा चुके हैं। जिस पर पुलिस ने बीती शाम जसपाल सिंह भटृी और आज सुबह सुखदेव सिंह गिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जसपाल सिंह भटृी उर्फ मिन्टू एवं सुखदेव सिंह उर्फ सोनू वर्ष 2011 में थाना बाजपुर से हत्या के मामले में साथ—साथ जेल भी गये है। जसपाल सिंह भटृी थाना किच्छा का गैगेस्टर भी रहा है जिसके विरुद्ध उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में इस हत्याकाड से पूर्व हत्या के दो मुकदमे सहित 09 अन्य मुकदमे दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here