कर्नाटक में 5.85 करोड़ रुपये नकद और 21.48 करोड़ रुपये की शराब जब्त

0
132


नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कर्नाटक में 5।85 करोड़ रुपये नकद और 21.48 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम और पुलिस अधिकारियों ने 5।85 करोड़ रुपये नकद, 5.87 लाख रुपये की फ्रीबीज, 21.48 करोड़ रुपये की 6।84 लाख लीटर शराब जब्त की है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 15 लाख रुपये से अधिक कीमत के 24.3 किलोग्राम नशीले पदार्थ और 27 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कीमती मेटल भी जब्त किए हैं। उन्होंने कैश, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और फ्रीबीज की जब्ती के संबंध में 205 एफआईआर भी दर्ज की हैं। इसके अलावा पुलिस के पास 47,868 हथियार जमा किए गए हैं। इनमें से 827 हथियार उसने जब्त किए हैं। साथ ही आठ हथियारों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं। पुलिस ने राज्यभर में सीआरपीसी के तहत 2,173 मामले दर्ज किए हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट ने 249 जघन्य मामले, लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के 206 मामले, 13 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट और 822 मामले कर्नाटक एक्साइज एक्ट की 1965 की धारा 15 (ए) के तहत दर्ज किए हैं। इसके अलावा 156 विभिन्न प्रकार के वाहनों को भी जब्त किया गया है। इस संबंध में कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक बयान में कहा कि विजयपुरा साइबर, आर्थिक और नारकोटिक्स पुलिस स्टेशन टीम ने बीजापुर संसदीय क्षेत्र, में 2,93,50,000 रुपये कैश जब्त किए हैं। टीम ने बेल्लारी जिले के बेल्लारी संसदीय क्षेत्र के से 32,92,500 रुपये नकद जब्त किए हैं। इसके अलावा कोप्पल संसदीय क्षेत्र के येलाबुर्गा में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने 50,00,000 रुपये नकद जब्त किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here