किसान सिर्फ बहकावे के शिकार हुए हैं : खली

0
129


बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल पहुंचे मशहूर रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। साथ ही किसान आंदोलन को लेकर भी बयान दिया। ग्रेट खली बैतूल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर आम दंगल में शामिल होने पहुंचे थे। इस दंगल में फ़िल्म ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ में काम कर चुके पहलवान भी शामिल हुए। किसान आंदोलन को लेकर खली का कहना है कि थोड़े बहुत किसान लोग बहकावे में आ जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जो नीतियां बनाई हैं, उससे किसानों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, वो शायद ही पहले मिलती थीं। किसान सिर्फ बहकावे के शिकार हुए हैं। खली ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। जब पूछा गया कि मोदी ने 400 पार का नारा दिया है तो पहलवान खली का कहना था कि नारा पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने विकास किया है। उनका नेतृत्व अच्छा लगता है। हिंदुस्तान के लिए प्रधानमंत्री ने जो काम किए हैं, मेरे को नहीं लगता कि पहले किसी ने किए होंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने समाज के लिए सोचा, किसान के लिए सोचा इसलिए इस बार 400 पार होंगे। भारतीय पहलवान और भारतीय स्पोर्ट्स में पहले से काफी इम्प्रूवमेंट हुए हैं। सरकार लगातार सपोर्ट कर रही है। एक सवाल के जवाब में दलीप सिंह राणा ने कहा, हर कोई ग्रेट खली नहीं हो सकता है। मुझे भगवान और लोगों का आशीर्वाद है। अखाड़ों को लेकर किए गए सवाल पर खली का कहना था कि हम सारी चीजें सरकार पर थोपना चाहते हैं, ऐसा नहीं होता। खुद में भी जुनून होना चाहिए। तभी बेहतर रिजल्ट सामने आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here