आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने किया सचिवालय कूच

0
336

देहरादून। अपनी मांगों को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने सचिवालय कूच कर मुख्यमंत्री के ओएसडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
आज यहां आंगनबाडी कार्यकत्रियां परेड ग्राउंड में एकत्रित हुई। जहां से उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य आंगनबाडी कर्मचारी संघ के बैनर तले सचिवालय के लिए कूच किया। जब वह सचिवालय के करीब पहुंचे तो पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गयी। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी सचिवालय के गेट पर पहुंचे जहां पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल वहां पर पहुंचा और उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उनको सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्रियां लम्बे समय से अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर सरकार व विभाग से समाधान के लिए प्रयास कर रही है लेकिन सरकार व विभाग द्वारा उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिनी आंगनबाडी केन्द्रों के उच्चीकरण की सहमति भारत सरकार द्वारा दी जा चुकी है लेकिन राज्य सरकार ने विभागीय स्तर पर इसमें अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की, उच्चीकरण प्रव्रिQया जल्द शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों के लिए भविष्य निधि की सुविधा प्रदान की जाये तथा सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढकर 62 वर्ष की जाये इसके साथ ही सेवानिवृत्त होने पर पेंशन का लाभ भी दिया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here