मामुली विवाद में दुकानदार की हत्या

0
108

हरिद्वार। मामुली विवाद में हुए झगड़े के दौरान कुछ लोगों द्वारा अंडे की ठेली लगाने वाले दुकानदार की पीट—पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया। जहंा चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 10.40 बजे आईआईटी के शताब्दी द्वार के निकट कुछ युवक किसी बात को लेकर गाली गलौज व कहासुनी कर रहे थे। तभी वहां आसपास के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए ओर उन्हें समझा बुझाकर शांत करने लगे, लेकिन उक्त युवक नहीं माने और विवाद करने लगे, तभी पुलिस टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था भंग कर रहे युवकों को खदेड़ते हुए उन्हें फटकार लगाई। इसके बाद कुछ युवक इकट्ठा होकर आये और शताब्दी द्वार के निकट अंडे की रहेड़ी लगाने वाले दुकानदार से मारपीट करने लगे, आरोपी युवक यही नही रुके, वहां रखी बाल्टी से भी उन्होने दुकानदार पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन घायल दुकानदार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं युवक की मौत होने की सूचना पाकर परिजनों व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं इस घटनाक्रम में एक आरोपी के पुलिस हिरासत में होने की सूचना है। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि रुड़की शताब्दी द्वार पर रहेड़ी लगाने वाले आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामीनाथ निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब की मौत हुई है। परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी युवकों ने मृतक पर बाल्टी से हमला कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। जिसने उपचार के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस अब अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here