लाखों रुपये की स्मैक के साथ नर्सिंग की छात्रा गिरफ्तार

0
236

देहरादून। एसटीएफ ने जीआरपी पुलिस के साथ संयुत्तQ अभियान चलाते हुए लाखों रुपये की स्मैक के साथ नर्सिंग की छात्रा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर उसको न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आज यहाँ उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ड्रग्स—फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना जी आर पी जनपद देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन से थाना जी आर पी के साथ संयुत्तQ कार्यवाही करते हुए आरोपी युवती से 96 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक वह बरेली से लेकर आई थी जिसको वह उत्तरकाशी सप्लाई करती थी व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी । इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here