सी.ओ. की हनक, कोतवाल से लगवाये कोतवाली में दंड बैठक

0
1604


रूद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड में पुलिस विभाग में किस तरह की धींगामस्ती चल रही है इसकी बानकी बीते रोज रूद्रप्रयाग कोतवाली में सामने आयी है। यहंा सीओ स्तर के एक अधिकारी ने फिटनेस के नाम पर कोतवाली में ही कोतवाल से दंड बैठक करवा दिये गये। इस वीडियो के सोशल मीडिया में जारी होने से उत्तराखण्ड पुलिस विभाग हंसी का पात्र बन रहा है।
जानकारी के अनुसार गुप्तकाशी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने कोतवाल गुप्तकाशी अजय जाटव को फिटनेस के नाम पर थाने में ही दंड—बैठक लगाने का अजीबोगरीब फरमान सुना डाला। ताज्जुब तो तब हुआ जब तीन स्टार कोतवाल अपने ही स्टाफ के सामने ही हंसी का पात्र बनकर दंड बैठक लगाने लगा आज तक अपराधियों को तो थाने में सजा देने का सुना था। मगर कोतवाल को ही सजा के रूप में दंड लगाना पड़े यह उत्तराखंड में ही नहीं शायद देश में ही पहला मामला होगा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार रोज आदेश देते हैं कि छोटे कर्मचारियों का हमेशा ख्याल रखा जाए। मगर जिनका ख्याल रखने का काम है वही कैसा ख्याल रख रहे हैं कहां नहीं जा सकता। सबसे बड़ी बात यह इतने बड़े मामले में पुलिस के आलाधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है। पुलिस महानिदेशक क्या इस मामले में कोई कार्रवाई करने का आदेश देंगे या यही फरमान पुलिस का आदेश समझ लिया जाए और थानों में तैनात कोतवाल और दरोगाओं को अपमानित किया जाता रहे। क्या गृह महकमा भी इस मामले में भी अंजान बना रहेगा यह भी हैरत की बात होगी? वहीं इस वीडिया/ फोटो के सोशल मीडिया में जारी होने के बार उत्तराखण्ड पुलिस महकमा हंसी का पात्र बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here