चोरी के दो विक्रम व मोटरसाईकिल के साथ तीन गिरफ्तार

0
346

देहरादून। पुलिस ने चोरी के दो विक्रमव मोटरसाईकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 सितम्बर को विजयपाल सिंह पुत्र धूम सिंह निवासी शास्त्रीनगर काले की ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश द्वारा रात्रि में उनका विक्रम शास्त्रीनगर काले की ढाल सुजुकी शो—रूम के पास से चोरी होने में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं अमितपाल पुत्र पदम प्रसाद निवासी भ्ौरव कालोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश द्वारा रात्रि में उनके घर के बाहर से विव्रQम चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। इसके साथ ही पवन कुमार निवासी वीरभद्र ऋषिकेश द्वारा मोटर साइकिल उनके घर के पास चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता से जानकारी एकत्रित की गई तो एक शातिर गिरोह द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से चोरी की घटनाओं में संलिप्त 03 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए तीनों वाहनों 02 विक्रम, 01 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तारी तीनों नशे के आदी हैं, जिनके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए उत्तQ घटनाओं को अंजाम दिया गया था। तीनों पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से चोरी तथा आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अजीत राजभर पुत्र देवनाथ राजभर चंद्रशेखर पुत्र मदनलाल, मनीष पुत्र दिनेश कुमार तीनों निवासी निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल बताया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here