सरकार ने स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाली आईएएस रिंकू दुग्गा को दी अनिवार्य रिटायरमेंट

0
375


नई दिल्ली। आपको वो आईएएस पति-पत्नी याद हैं, जिनके ऊपर पिछले साल आरोप लगा था कि दिल्ली के स्टेडियम में अपना कुत्ता टहलाने के लिए उन्होंने खिलाड़ियों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया था और जिसके बाद दोनों पति-पत्नी का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख कर दिया गया था? अब इन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सरकार ने इनमें से पत्नी, आईएएस ऑफिसर रिंकू दुग्गा को अनिवार्य रिटायरमेंट दे दी है। इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया, ‘हां, रिंकू दुग्गा के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर उनकी अनिवार्य रिटायरमेंट के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्हें 1972 के सेंट्रल सिविल सर्विसेज पेंशन रूल्स के नियम संख्या 48 और फंडामेंटल रूल्स 56(जे) के तहत रिटायर किया गया है। अगर सरकार को ऐसा लगता है कि उसका ये कदम जनहित में है, तो उसके पास किसी भी सरकारी अधिकारी को अनिवार्य रिटायरमेंट देने का अधिकार है।’ हालांकि इस मामले पर अभी तक रिंकू दुग्गा की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि 54 वर्षीय रिंकू दुग्गा 1994 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। दिल्ली में स्टेडियम विवाद के बाद उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here