यातायात नियमों के उल्लंघन में 10 वाहन सीज, 26 चालान

0
246

  • वसूला 77000 रूपये का संयोजन शुल्क

देहरादून। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 10 वाहनों को सीज कर 26 का चालान कर 77 हजार रूपये संयोजन शुल्क वसूला।
आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने—अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने तथा अवैध खनन में लिप्त व्यत्तिQयों के विरूद्ध सघन चौकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि में सघन चौकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट तथा पुलिस एक्ट तहत सम्बन्धित व्यक्तियों के चालान किये गये। इस दौरान पुलिस द्वारा एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 201 चालान किये गये। जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 34 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 10 वाहन सीज 26 चालान न्यायालय तथा 131 नगद चालान करते हुए 77000 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानाें पर शराब पीने, अवरोध उत्पन्न करने तथा हुडदंग करने वाले 193 व्यत्तिQयों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे 54250 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के नाम/पते तस्दीक करने के दौरान सम्बन्धित मकान मालिक द्वारा उनका सत्यापन न कराने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत 05 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। अवैध खनन तथा ओवर लोडिंग के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा 03 डम्परो, 02 ट्रैक्टर ट्रालियों तथा 02 जेसीबी मशीनों को अवैध खनन में तथा 04 डम्फरों को ओवरलोडिंग में सीज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here