सनातन संस्कारों को समाप्त करना चाहता है विपक्षी गठबंधन : पीएम मोदी

0
182


नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में इंडी गठबंधन जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं वे ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं, जिसने स्वामी विवेकानंद और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी। यह इंडी गठबंधन ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहता है। आज वे खुलेआम सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल को ये हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने मप्र के सागर जिले के बीना में कहा कि एक तरफ आज का भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे दल भी हैं जो देश-समाज, भारत को विभाजित करने पर तुले हैं। इन लोगों ने इंडी एलायंस बनाया हैं। कुछ लोग इसे घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। नेता तय नहीं है नतृत्व तय नहीं है। मुंबई की मीटिंग में उनहोंने आगे ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा। इसके नीति बना दी, हिडन एजेंडा बना ​दिया है। पीएम मोदी यहीं नहीं रूके उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इंडी एलायंस की नीति है कि देश पर हमला करने की। विपक्षी गठबंधन की है कि भारत पर हमला को। संस्कृति और विचारों पर हमला करो। भारत को जिस परंपरा, सभ्यता ने हजारों वर्षों से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो। जिस सनातन संस्कृति से रानी लक्ष्मीबाई, देवी अहिल्याबाई होल्कर और जिस सनातन से महात्मा गांधी ने प्रेरणा ली, जिस सनातन से उनके अंतिम शब्द ‘हे राम’ निकले, उसी सनातन को ये घमंडिया गठबंधन नष्ट करने पर तुला है। पीएम ने सनातन को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस देश के कोटी-कोटी जनों को प्यार करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमारी संगठन की शक्ति से हमारी एकजुटता से उनके मनसूबों को नाकाम करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here