अजीत पवार अभी भी पार्टी के नेता हैं, पार्टी में कोई विभाजन नहीं है : शरद पवार

0
354


मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनके भतीजे अजीत पवार अभी भी उनकी पार्टी के नेता हैं और पार्टी में कोई विभाजन नहीं है। पवार की यह टिप्पणी उनकी बेटी और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के इसी तर्ज पर दिए गए बयान के एक दिन बाद आई है। पवार बारामती में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘अजित पवार हमारे नेता हैं। इसमें कोई विवाद नहीं है। विभाजन का क्या अर्थ है? किसी पार्टी में विभाजन कब होता है? अगर कोई बड़ा समूह राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी से अलग हो जाता है तो यह टूट होती है। अगर कुछ लोगों ने अलग रुख अपनाया है तो लोकतंत्र में यह उनका अधिकार है।’ पवार ने कहा कि अगर उन्होंने अलग रुख अपनाया है तो इसका मतलब यह नहीं है कि पार्टी टूट गयी है। यह उनका निर्णय है।
गुरुवार को शरद पवार की बेटी सुले ने भी कहा था कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं है और उन्होंने कुछ राकांपा विधायकों के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। सुले ने कहा था- ‘पार्टी बिल्कुल भी विभाजित नहीं हुई है, कुछ ने भाजपा के साथ जाने का अलग रुख अपनाया है। हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है।’ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के इस दावे पर कि 2024 के चुनाव से पहले पवार भी बीजेपी में शामिल होंगे, एनसीपी प्रमुख ने रिपोर्टर को फटकार लगाते हुए कहा, ‘आपको जो भी लगे, वो मत पूछिए…’ वहीं आगामी आम चुनावों पर एक मीडिया सर्वेक्षण के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।लेकिन हम विभिन्न संस्थानों से जानकारी ले रहे हैं और इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि एमवीए [महा विकास अघाड़ी] को अधिक सीटें मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here