डिजिटल रिलीज हुआ फिल्म ’72 हूरें’ का ट्रेलर

0
296


मुंबई। सेंसर बोर्ड ने फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को आपत्तिजनक मानकर रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि इन सब विवादों के बीच इसे जारी कर दिया गया है और अब यह ट्रेलर थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा। मेकर्स इसे सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज कर सकेंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि यही सेंसर बोर्ड फिल्म को पहले ही अप्रूवल और ग्रीन सिग्नल दे चुका है। हालांकि, अब बोर्ड ने इसके ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया है। मेकर्स अब इस फिल्म के ट्रेलर को 28 जून को सुबह 11 बजे डिजिटली रिलीज कर दिया है। फिल्म ’72 हूरें’ का डिजिटल ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। 27 जून को सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को विवादित बताकर रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि इन सबके बाद भी सेंसर बोर्ड के खिलाफ जाकर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। इसका ट्रेलर आतंकवाद की काली दुनिया के सच को उजागर करता दिखा।
फिल्म ’72 हूरें’ की कहानी ‘द केरला स्टोरी’ के जैसी बताई जा रही है। इसकी कहानी उन युवाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिनका ब्रेनवाश करके ट्रेनर उन्हें सुसाइड बाॅम्बर बनने पर मजबूर कर देते हैं। ’72 हूरें’ की कहानी आतंकवाद पर आधरित है। ट्रेलर के मुताबिक, आतंकवादी पहले लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं। इसके बाद वो उन्हें मासूमों लोगों की जान लेने पर मजबूर करते हैं। आतंकवादियों का मानना है कि जो इंसान अपनी जान कुर्बान करके लोगों की जिंदगी तबाह करता है, खुदा उसे जन्नत में पनह देते हैं। इससे पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर में जिहाद का सपोर्ट करते हाफिज सईद, ओसामा बिन लादेन, मसूद अजहर और याकूब मेनन जैसे आतंकवादियों के बैकग्राउंड वॉयस का यूज किया गया है। टीजर के मुताबिक युवाओं को 72 हूरों का लालच देकर उनसे जिहाद करवाया जाता है। इस फिल्म को दो बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्ममेकर संजय पूरन सिंह चौहान ने डायरेक्ट किया है। यह 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे अशोक पंडित ने प्रोड्यूस किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here