ओडिशा में 2 बसों में हुई भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत व 20 घायल

0
197


भुवनेश्वर। ओडिशा में गंजम जिले के दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत खेमुंडी कॉलेज के पास देर रात एक दर्दनाक बस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। रिपोर्टों के अनुसार, रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही विवाह पार्टी की बस दिगपहांडी के खेमुंडी कॉलेज के पास एक सरकारी बस के साथ टकरा गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बरहामपुर एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी ने गंजम जिले की जिलाधिकारी दिव्या परिदा के हवाले से बताया कि सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 जख्मी हैं। उन्होंने कहा, ‘दो बसों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की जांच चल रही है। हम घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।’ इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों को तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के गंजम जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘ओडिशा के गंजम जिले में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here