चोरी की बाइक के साथ यूपी पुलिस का सिपाही गिरफ्तार

0
211

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में मंगलवार देर रात पुलिस की टीम ने एक सिपाही को चोरी की बाइक चलाते पकड़ लिया। देर रात पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने भूमिया पुल की तरफ से आ रहे बाइक सवार PRV 112 में तैनात पुलिसकर्मी श्याम बाबू को रोका। पहले तो उसने वर्दी का रौब झाड़कर पुलिस कर्मियों को हड़काने का प्रयास किया लेकिन जब इंस्पेक्टर ने उससे बाइक के कागज मांगे तो वह कुछ असमंजस में दिखाई दिया। इसके बाद चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक के नंबर को पोर्टल पर चेक किया तो वह हैरान रह गए। पोर्टल पर करने पर उन्हें पता चला कि बाइक चोरी की है। जिसके बाद इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने सिपाही और बाइक दोनों को थाने ले आए और उसके खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करके हवालात में बंद कर दिया। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि चेकिंग के दौरान सिपाही को पकड़ा गया है। उसने यह बाइक कहां से खरीदी है। इसकी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी विष्णु कौशिक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सिपाही लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है। PRV 112 के प्रभारी नीरज मलिक का कहना है कि गिरफ्तार हुए सिपाही श्याम बाबू पीआरवी 112 में लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है। उसकी डयूटी रात में चल रही थी। ब्रहमपुरी पुलिस ने उसे चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here