जी—20 सम्मेलन के लिए सुरक्षा के कडे इंतेजामः सेंथिल

0
220

पन्नू की धमकी के बाद एसटीएफ भी आयी मैदान में

देहरादून। प्रतिबंधित संगठन के गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू के द्वारा दी गयी धमकी के बाद एसटीएफ भी मैदान में उतर गयी है। डीआईजी एसटीएफ सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस ने कहा कि रामनगर व ऊधमसिंह नगर में चौकसी बढा दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू के द्वारा उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को धमकी दी गयी थी कि अगर उत्तराखण्ड में उनके संगठन के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे। यह मामला देर रात पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के संज्ञान में भी आया तो उन्होंने तत्काल इसकी जांच एसटीएफ को सौंप दी। एसटीएफ ने जांच शुरू करते हुए उन तमाम नम्बरों को खंगालना शुरू कर दिया।
आज यहां डीआईजी एसटीएफ सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस ने बयान जारी करते हुए कहा कि रामनगर में होने वाले जी—20 के आयोजन को लेकर यह पब्लिकसिटी गेम मात्र है लेकिन इसको हल्के नहीं लिया जायेगा। उन्होने बताया कि रामनगर व ऊधमसिंह नगर में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गयी है। इसके साथ ही प्रत्येक मेहमान की सुरक्षा के इंतेजाम कर लिये गये हैं तथा सर्तकता बढा दी गयी है तथा एसटीएफ इस मामले की गम्भीरता से जांच में जुट गयी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here