मौलाना तौकीर रजा समेत 4 लोग नजरबंद

0
163

बरेली। हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने जैसी मांगों को लेकर दिल्ली कूच से पहले मौलाना तौकीर रजा समेत 4 लोगों को नजरबंद कर दिया गया है। इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत अन्य लोगों की योजना थी कि वह दिल्ली कूच कर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे। हालांकि उससे पहले ही डीएम के आदेश पर इनके घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई। गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा पर कुछ ही दिन पहले विवादित बयान देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। हालांकि उसके बाद भी उनके बयानों ने तीखापन जारी है। उन्होंने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत बढ़ाने, मॉब लिंचिंग, हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध, मस्जिदों-मदरसों की सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। इसी कड़ी में उनके द्वारा झुमका चौराहे से बुधवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच के लिए आह्वान किया गया था। उनका कहना था कि राष्ट्रपति से समय लेने के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा और अपनी मांगों को रखा जाएगा। हालांकि दिल्ली कूच से पहले डीएम के आदेश पर मंगलवार की रात तौकीर राज, मुनीर इदरीशी, डॉ. नफीस और नदीम को उनके घर में 72 घंटों के लिए नजरबंद कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here