भूकंप से पांच मंजिला इमारत गिरी, 11 लोगों को सुरक्षित निकाला

0
239

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। वजीर हसन रोड पर पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। मलबे में 30 से 35 लोगों के दबे होने की आशंका है। जबकि 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.। इसके साथ ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा भूकंप की वजह से हुआ है. दरअसल, आज दिन नेपाल से लेकर भारत तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस प्राकृतिक आपदा के कुछ घंटे बाद ही लखनऊ में ये हादसा हो गया। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. इमारत अचानक से भरभराकर गिर गई थी. मौके पर एनडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को सुरक्षित बचा लिया जाए। वहीं एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया और मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भेजने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर इलाज के इंतजाम किए जाएं, साथ ही कहा कि वह घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करें। सीएम ने कई अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here