यूपी के उपचुनाव में सपा ने दिखाया दम:
डिंपल दो लाख से अधिक मतों से जीती

0
196

खतौली व रामपुर में आरएलडी व सपा प्रत्याशी जीत की ओर

लखनऊ। सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई मैनपुरी की संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी बहू डिंपल यादव ने भाजपा के प्रत्याशी को हराकर दो लाख से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की है। वही रामपुर और खतौली सीटों पर सपा और आरएलडी प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर है।
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर चुनाव सपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था। मुलायम परिवार की ओर से इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को सर्वसम्मति से चुनाव मैदान में उतारा गया था। तथा चुनाव प्रचार में भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई थी। इस चुनाव में सपा को सहानुभूति लहर का भी बड़ा फायदा मिला है क्योंकि सपा ने नेताजी को श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मांगे थे और जनता द्वारा सपा को दिल खोलकर वोट भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि मैनपुरी सपा की परंपरागत सीट है जहां वह कभी नहीं हारी है। पिछले चुनाव में मुलायम सिंह यादव मोदी लहर के बीच भी इस सीट पर 92 हजार से अधिक वोटों से जीते थे। लेकिन अब डिंपल ने दो लाख से भी अधिक मतों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी को हराकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। खतौली सीट से आरएलडी प्रत्याशी तथा रामपुर से सपा प्रत्याशी भी भाजपा प्रत्याशियों से बड़ी बढ़त के साथ जीत की ओर अग्रसर हैं। उधर बिहार के एकमात्र सीट बुधनी में भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद ने जेडीयू प्रत्याशी पर जीत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here